India-China Border Tension: चीन का आरोप भारतीय सैनिकों ने क्रॉस किया एलएसी और की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने आरोपों को पहले ही नकारा
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Photo Credits-ANI Twitter)

बीजिंग, 8 सितंबर. भारत और चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को चीन की तरफ से लद्दाख सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया . इस दौरान जब भारतीय सेना के जवानों ने पीएलए के जवानों को रोका तो उनकी तरफ से फायरिंग की गई. जिसका जवाब भारत ने समझदारी से देते हुए खदेड़ दिया. वहीं इस पूरी घटना पर रक्षा मंत्रालय ने पहले ही जवाब देते हुए पूरी घटना से अवगत करा दिया है. इसी बीच चीन की तरफ से भी बयान सामने आया है. चीन ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी को पार किया और गोलीबारी की. हालांकि इन आरोपों को भारतीय सेना ने पहले ही खारिज कर दिया.

चीन विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस घटना (7 सितंबर) में भारतीय पक्ष ने चीनी सैनिकों पर पहले फायरिंग की. साथ ही फा​यरिंग की वजह से शांति बाधित हुई है. हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए अपने  मतभेदों को सुलझाना चाहिए. यह भी पढ़ें-India-China Border Stand Off: रक्षा मंत्रालय का बयान- भारतीय सेना ने एलएसी पर नहीं की कोई फायरिंग

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि चीन की तरफ से 30 अगस्त के वाकये के बाद से ही कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. लेकिन भारतीय सेना ने उसे हर बार नाकाम किया है. साथ ही अपने नापाक मसुबों में कामयाब न होने पर चीन की तरफ से भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जाता है.