देश की खबरें | कोलकाता के दमदम इलाके में आग लगने से कई झुग्गियां जलकर नष्ट

कोलकाता, 13 अप्रैल कोलकाता में दमदम इलाके के मेला बगान में शनिवार सुबह भयंकर आग लग जाने से कई झुग्गियां जलकर नष्ट हो गयीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से बनी इन झुग्गियों से धुंआ और लपटें उठती नजर आयीं तथा आग बुझाने के लिए कम से कम आठ दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अग्निशमन वाहनों को तंग गलियों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं, परंतु वे आग बुझाने के वैकल्पिक तरीकों का इस्तेमाल करने का यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।

राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि अग्निशमन गाड़ियों को जिन स्थानों पर पहुंचने में दिक्कत होगी, वहां रोबोट को तैनात किया जाएगा।

दमदम लोकसभा क्षेत्र के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सुजान चक्रवर्ती मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)