भुवनेश्वर, आठ दिसंबर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को यहां कई नए रिकॉर्ड बने।
तमिलनाडु की अंतरराष्ट्रीय धाविका अबिनया राजराजन ने मीट रिकॉर्ड बनाकर महिलाओं के अंडर 18 वर्ग में 100 मीटर की दौड़ जीती। उन्होंने 11.66 सेकंड का समय लेकर रश्मी शेरेगर के 11.89 सेकंड के नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
ओडिशा के डोंडापति मृत्युम जयराम ने पुरुषों के अंडर 20 वर्ग में 100 मीटर का खिताब जीता।
महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल में हरियाणा की विश्व अंडर 20 कांस्य पदक विजेता आरती ने घरेलू प्रतियोगिता में अपना दबदबा जारी रखा और शुरू से अंत तक आगे रहीं।
उन्होंने 47 मिनट 21.68 सेकेंड का समय निकाला और 2022 में मानसी नेगी द्वारा बनाए गए 47:30.94 के पिछले मीट रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
हरियाणा की ऊंची कूद खिलाड़ी पूजा ने महिलाओं के अंडर 18 वर्ग में अपने ही मीट रिकॉर्ड में सुधार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)