मनोज सिन्हा, उमर अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने कश्मीरी पंडित की हत्या की निंदा की
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Photo Credits ANI)

श्रीनगर, 16 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कई राजनेताओं ने मंगलवार को शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा की. पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि पिंटू कुमार घायल हो गए.

सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ शोपियां जिले में नागरिकों पर किए गए घिनौने हमले की खबर से बेहद दुखी हूं. सुनील कुमार के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है. घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस हमले की सभी को कड़ी निंदा करनी चाहिए. इस बर्बर हमले में शामिल आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा.’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ दक्षिण कश्मीर से आज बेहद दुखद खबर मिल रही है. एक हादसे और एक आतंकवादी हमले में कई लोग हताहत हुए हैं. मैं शोपियां जिले में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और पिंटू कुमार घायल हो गए. परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं.’’ यह भी पढ़ें :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, ‘‘ शोपियां में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए.’’ पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘‘हिंसा का जघन्य कृत्य’’ करार दिया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.