नयी दिल्ली, 19 जून : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया. राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ज्येष्ठ संतान हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं. इससे पहले वह केरल के वायनाड से सांसद थे. खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत के संविधान में निहित मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और लाखों अनसुनी आवाज़ों के प्रति आपकी सशक्त करुणा, ऐसे गुण हैं जो आपको दूसरों से अलग करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा का लोकाचार आपके सभी कार्यों में दिखाई देता है, क्योंकि आप सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाकर अंतिम व्यक्ति के आंसू पोंछने के अपने मिशन में लगे हुए हैं. मैं आपके लंबे, स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं.’’
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं देने वाले करोड़ों भारतीय नागरिकों में खुद को शामिल करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं. वह बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए शक्ति का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, न्याय योद्धा और गौरवशाली भविष्य के लिए भारत की सबसे उज्ज्वल आशा हैं.’’
उनका कहना है कि लोगों की सेवा करने के लिए राहुल गांधी की निस्वार्थ, समर्पित और भावुक प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है और उनका नैतिक मार्गदर्शन हर कदम पर रास्ता दिखाता है. वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘उन्होंने हर तरफ से हमलों का सामना किया है, लेकिन वह दृढ़ता से खड़े रहे हैं और अपने सिद्धांतों से कभी नहीं डिगे, चाहे उन्हें कितना भी उपहास या अपमान का सामना करना पड़े.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi Bihar Visit: नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी, नए परिसर के उद्घाटन समारोह में 17 देशों के राजदूत शामिल
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे और उन्हें अच्छी लड़ाई लड़ने की ताकत मिले.’’ वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘राहुल जी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से निर्देश दिया है कि वे किसी भी बड़े जश्न से बचें और इसके बजाय मानवीय प्रयासों, दान और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से इस अवसर को मनाएं.’’ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''कन्याकुमारी से कश्मीर और पूर्वोत्तर से महाराष्ट्र तक न्याय व सद्भावना की यात्रा के अथक पथिक, सत्यमेव जयते के सिद्धांत को लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व ने संपूर्ण राष्ट्र में न्याय, संविधान व लोकतंत्र संरक्षण की मुहिम को नया आयाम प्रदान किया है.’’ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.