विदेश की खबरें | इजराइल के हमले से गाजा में कई आम नागरिकों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

हमास शासित गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा हमले और आम नागरिकों की मौतों की बढ़ती संख्या से अंतरराष्ट्रीय नाराजगी बढ़ती जा रही है।

इजराइल की सेना ने बताया कि उसने हमास को खत्म करने के लिए गाजा शहर को घेर रखा है लेकिन शनिवार को युद्ध क्षेत्र में फंसे नागरिकों के सुरक्षित दक्षिणी इलाके में जाने के लिए तीन घंटे सुरक्षित रास्ता देने की पेशकश की।

इजराइल द्वारा नए सिरे से हमले ऐसे समय किए गए हैं जब अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन क्षेत्र में हैं और लड़ाई में फंसे आम लोगों की मुश्किल को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के अगले दिन शनिवार को जॉर्डन में अरब देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की।

वहीं, नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं हो सकता।

मिस्र के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि उनके देश और कतर ने रोजाना छह से 12 घंटे तक मानवीय आधार पर युद्ध रोकने का प्रस्ताव किया ताकि राहत पहुंचाई जा सके एवं घायलों को निकाला जा सके। वे इजराइल से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के एवज में महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने को कह रहे हैं लेकिन तेल अवीव इससे सहमत होता नहीं दिख रहा।

इजराइली सेना ने उत्तर गाजा के 11 लाख लोगों से बार-बार दक्षिण जाने को कह रही है क्योंकि उसने उत्तरी इलाके में बमबारी तेज कर दी है और शहर की घेराबंदी सख्त कर दी है। हालांकि, हालिया दिनों में दक्षिण की ओर जा रहे कई लोग मारे गए हैं और इजराइल दक्षिण में भी बमबारी जारी रखे हुए है।

फलस्तीनी शणर्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक शनिवार को उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल सह आश्रय गृह पर दो गोले गिरे जिसमें कई लोग मारे गए। हमले के दौरान लोग तंबुओं में मौजूद थे और महिलाएं खाना बना रही थीं।

एजेंसी की प्रवक्ता जुलियट तौमा ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक 20 लोग मारे गए हैं लेकिन एजेंसी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है।

गाजा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्कूल में 15 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हुए है। इस स्कूल में हजारों ने शरण ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मेधात अब्बास के मुताबिक गाजा शहर के नसर अस्पताल के गेट पर शनिवार को हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, गाजा की 70 प्रतिशत आबादी यानी 15 लाख लोगों को इस युद्ध के कारण अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।

वहीं, इजराइल की घेराबंदी की वजह से गाजा में मानवीय संकट दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। खाना, पेयजल और अस्पतालों में इस्तेमाल किए जाने वाले जेनरेटर के ईंधन की कमी होती जा रही है। इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने तत्काल संघर्ष विराम करने और राहत पहुंचाने की अपील की है।

गुतारेस ने शुक्रवार देर रात असमान्य रूप से व्यथित बयान में कहा, ‘‘गाजा में मानवीय संकट भयानक होती जा रही है। पूरी आबादी सदमे में है और कोई स्थान सुरक्षित नहीं है।’’

गुतेरस ने कहा कि वह इस महीने हमास के आतंकवादियों द्वारा करीब एक महीने पहले किए गए हमले में आम लोगों की हत्या को भूले नहीं हैं, लेकिन आम लोगों और नागरिक अवसंरचना की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों का इस्तेमाल मानव ढाल के तौर पर नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बंधक बनाए गए करीब 240 लोगों को रिहा करने की हमास से मांग की।

गाजा में हमास संचालित मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा शहर के उत्तर में शाती शरणार्थी शिविर स्थित संगठन के निर्वासित नेता इस्माइल हनियेह के घर को शनिवार को हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया है। हालांकि, इसमें किसी तरह की क्षति होने या किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं दी गयी है। वरिष्ठ हमास अधिकारी गाजी हमाद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि उस मकान का इस्तेमाल हनियेह के दो बेटे करते थे।

इजराइल द्वारा गत रात किए गए हवाई हमले के दौरान शहर के पश्चिमी हिस्से और अल-कुद्स अस्पताल के नजदीकी इलाके को निशाना बनाया गया।

फलस्तीनियन रेड क्रिसेंट के मुताबिक शनिवार दोपहर एक गोला अस्पताल के आपात चिकित्सा वार्ड के द्वार पर गिरने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए।

खान यूनिस के मध्य भाग में इजराइल ने शनिवार को एक मकान पर बमबारी की और बाद में राहतकर्मियों ने मलबे से तीन लोगों की लाश निकाली, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में निकाला गया।

मौके पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के कैमरामैन के मुताबिक मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

इजराइली सेना ने बताया कि अब थलसेना भी दक्षिणी गाजा में बख्तरबंद वाहनों के साथ कार्रवाई कर रही है और इंजीनियरिंग कोर इमारतों में लगाए गए अवरोधकों को हटाने का काम कर रहा है।

सेना ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लड़ाकों को सुरंग से निकलते देखा गया, जिन्हें इजराइली सैनिकों ने ढेर कर दिया। इजराइली सेना के मुताबिक, उत्तरी गाजा में उसके सैनिकों के ऊपर सुरंगों से कई हमले किए गए।

इजराइली सेना ने बताया कि ऊत्तरी सीमा पर उसने लेबनान से हिजबुल्ला के आतंकवादियों की टुकड़ी और चौकी को नष्ट कर दिया जो इजराइल पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

ब्लिंकन ने शनिवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और फलस्तीन के राजनयिकों से मुलाकात की, जो इजराइल के रुख को लेकर आक्रोशित दिखे।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा में अबतक 3900 से अधिक बच्चों सहित 9400 से अधिक लोग मारे गए हैं। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इनमें कितने हमास के लड़ाके हैं और कितने आम लोग।

इजराइल में हमास द्वारा किए गए शुरुआती हमले में 1400 लोग मारे गए हैं। जमीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद से इजराइल के 24 सैनिक मारे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)