बडगाम (जम्मू कश्मीर), 8 अक्टूबर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पिछले पांच साल में नए-नए संगठन बनाकर उनकी पार्टी को बर्बाद करने के अनेक प्रयास किए गए लेकिन इस चुनाव में ये संगठन खत्म हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आज मतगणना में गांदेरबल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी उम्मीदवार को 10,000 से अधिक वोट से हरा दिया है, वहीं बडगाम में उन्हें पीडीपी उम्मीदवार से 18,000 से अधिक वोट से जीत मिली है.
उन्होंने बडगाम सीट के निर्वाचन अधिकारी से अपनी जीत का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले पांच साल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करने की कोशिशें की गईं. यहां कई पार्टियां बनाई गईं, जिनका एकमात्र उद्देश्य नेशनल कॉन्फ्रेंस को नष्ट करना था. लेकिन, भगवान की कृपा हम पर रही और जिन्होंने हमें नष्ट करने की कोशिश की, वे इस प्रक्रिया में खत्म हो गए.’’ उमर ने कहा, ‘‘मैं बडगाम की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझे वोट देकर सफल बनाया और एक बार फिर जम्मू कश्मीर की जनता को सेवा करने का मौका दिया.’’ यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में भाजपा की ‘बंपर जीत’ ने शेयर बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 584 अंक बढ़ा
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम से पार्टी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. उमर ने कहा, ‘‘अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने काम के माध्यम से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरें और अगले पांच वर्ष तक हमारा यही प्रयास रहेगा.’’ इस शानदार जीत के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देने के लिए उमर ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का आभार जताया.