Manu Bhaker to be Flag Bearer of India: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर होगी समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को यहां होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.

Close
Search

Manu Bhaker to be Flag Bearer of India: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर होगी समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक

पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को यहां होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Manu Bhaker to be Flag Bearer of India: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर होगी समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक

Manu Bhaker to be Flag Bearer of India: पेरिस ओलंपिक खेलों में दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को यहां होने वाले समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत कर पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोला था. इस तरह से वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी थी. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम का कांस्य पदक भी जीता. यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत ने बनाए अब तक 5 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा; डालें एक नजर

भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘मनु को ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है. उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया और वह इसकी हकदार हैं.’’ हरियाणा की इस 22 वर्षीय निशानेबाज ने इससे पहले कहा था कि भारत का ध्वजवाहक बनना सम्मान की बात होगी. मनु ने पीटीआई से कहा था,‘‘भारतीय दल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अधिक हकदार हैं लेकिन अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो यह वास्तविक सम्मान होगा.’’ भारतीय ओलंपिक संघ ने अभी तक पुरुष ध्वजवाहक के नाम की घोषणा नहीं की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change