नयी दिल्ली, 23 अप्रैल: बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में रविवार सुबह एक पुरुष का शव मिला, जिस पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शव के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला था. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: राज पार्क इलाके में एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेसिंक विशेषज्ञों के दल ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार के निजी समान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई और हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)