खेल की खबरें | मंजीत ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरिज कुश्ती में कांस्य जीता

मनजीत क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के इख्तियार बोटिरोव से 13-4 से हार गए। बोटिरोव के फाइनल में पहुंचने के बाद से मंजीत को दो कांस्य पदकों में से एक के लिए लड़ने का मौका मिला।

भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कजाकिस्तान के यरसिन अबीयर को 14-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस स्पर्धा का स्वर्ण कजाखस्तान के मरलान मुकाशेव ने बोटिरोव को हराकर जीता।

सुमित (60 किग्रा) रेपेशॉज दौर में पहुंचने में सफल रहे जहां उन्हें किर्गिस्तान के बालबाई डोरडोकोव ने हराया।

वह इससे पहले क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के नूरसुल्तान बाजबायेव से हार गए थे।

नीरज भी 67 किग्रा वर्ग में रेपेशॉज दौर में भी हार गए।

भारत के तीन अन्य सुनील कुमार (87 किग्रा), नरिंदर चीमा (97 किग्रा) और साहिल (130 किग्रा) क्वालिफिकेशन चरण में हार गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)