इंफाल, 20 जुलाई मणिपुर सरकार ने बुधवार को नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भारी भूस्खलन के 20 दिन बाद आधिकारिक तौर पर तलाशी अभियान बंद कर दिया।
मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में हुई सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा में 61 लोगों की जान चली गई, जबकि 18 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे से 56 शव निकाले गए। चार नागरिकों और प्रादेशिक सेना के एक जवान सहित पांच लोग अब भी लापता हैं और उन्हें मृत घोषित करने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों में 30 प्रादेशिक सेना के जवान थे जबकि बाकी रेलवे अधिकारी, मजदूर और स्थानीय लोग थे।
जिरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन के तुपुल रेलवे यार्ड निर्माण स्थल पर 30 जून को भारी भूस्खलन हुआ था।
तलाशी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), दमकल, सेना और पुलिस के जवान शामिल थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)