इंफाल, 23 दिसंबर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से सम्मानित किए जाने पर सोमवार को बधाई दी।
यह सम्मान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के उनके प्रयासों के लिए दिया गया है।
मोदी ने रविवार को शहर के बायन पैलेस में कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा से यह सम्मान प्राप्त किया।
सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई देता हूं।”
सिंह ने कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व और दुनिया में भारत की लगातार बढ़ती स्थिति व शक्ति के प्रति वैश्विक सम्मान का एक और शानदार उदाहरण है।”
राज्य के एकमात्र राज्यसभा सदस्य महाराजा लीसेम्बा सनाजाओबा ने भी मोदी को सम्मान मिलने पर बधाई दी।
सनाजाओबा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘मुबारक अल-कबीर ऑर्डर’ मिलने पर बधाई। यह वास्तव में हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)