Premier League 2023: मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में खिताबी हैट्रिक बनाई

मैनचेस्टर सिटी का यह पिछले छह सत्र में पांचवां खिताब है और वह एक सत्र में तीन खिताब जीतने की तरफ बढ़ रहा है। उसे अभी एफए कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चैंपियंस लीग के खिताबी मुकाबले में इंटर मिलान का सामना करना है.

Manchester City and Jio (Photo: Facebook)

मैनचेस्टर सिटी का यह पिछले छह सत्र में पांचवां खिताब है और वह एक सत्र में तीन खिताब जीतने की तरफ बढ़ रहा है। उसे अभी एफए कप के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और चैंपियंस लीग के खिताबी मुकाबले में इंटर मिलान का सामना करना है. यह भी पढ़ें: फुटबॉल महासंघ ने पीके बनर्जी के जन्मदिन को एआईएफएफ ग्रासरूट दिवस के रूप में किया घोषित

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने कहा,‘‘ सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक कहलाने के लिए हमें यूरोप को जीतना होगा, हमें चैंपियंस लीग जीतनी होगी.’’

चेल्सी के खिलाफ जीत से मैनचेस्टर सिटी का सभी प्रतियोगिताओं में अजेय अभियान 24 मैच तक पहुंच गया है. चेल्सी पर उसकी जीत में जूलियन अल्वारेज ने 12वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.

प्रीमियर लीग में यह उसकी लगातार 12वीं जीत है जिससे उसके 36 मैचों में 88 अंक हो गए हैं। उसे अभी दो मैच और खेलने हैं. दूसरे नंबर पर काबिज आर्सेनल के 37 मैचों में 81 अंक हैं. चेल्सी के खिलाफ मैनचेस्टर सिटी ने तब जीत दर्ज की जबकि उसके स्टार खिलाड़ी इर्लिंग हालैंड और केविन डि ब्रूएन को विश्राम दिया गया था.

एक अन्य मैच में वेस्ट हैम ने लीड्स को 3-1 से हराया। इससे लीड्स दूसरी डिवीजन में खिसकने के करीब पहुंच गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Football Matches on Boxing Day 2024: बॉक्सिंग डे पर रहेगा फुटबॉल मुकाबलो का भरमार, 26 दिसंबर को मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी, लिवरपूल, लीसेस्टर सिटी समेत कई बड़ी क्लब फैंस को देगी जीत का तोहफा, देखें पूरा शेड्यूल

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

WPL 2025 Auction Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन में आज किसी का खुलेगा भाग्य, तो किसी को नहीं मिलेगा खरीदार; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें नीलामी का लाइव प्रसारण  

WPL 2025 Auction Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों पर बरसेगी मोटी रकम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें ऑक्शन का लाइव प्रसारण

\