FA Cup 2025: बोर्नेमाउथ को हराकर मैनचेस्टर सिटी एफए कप सेमीफाइनल में पहुंचीं, एस्टन विला ने प्रेस्टन को 3-0 से दी मात

इस मैच के दौरान हालांकि सिटी को वापसी दिलाने वाले एर्लिंग हैलेंड चोटिल हो गए. पहले हाफ में हैलेंड की पेनल्टी को रोक दिया गया था लेकिन 49वें मिनट में उन्होंने सिटी को बराबरी दिला दी. हालांकि इसके 12 मिनट बाद उन्हें बाएं टखने में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. हैलेंड की जगह मैदान पर उतरे ओमार मारमोश ने दो मिनट के भीतर गोल दागकर सिटी को रिकॉर्ड में इजाफा करने वाले लगातार सातवें सत्र में सेमीफाइनल में जगह दिलाई.

यह भी पढें: Real Madrid vs Leganes La Liga 2024-25: किलियन एमबाप्पे ने रियल मैड्रिड के लिए डेब्यू सीज़न में दागे सबसे ज्यादा गोल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की बराबरी की

बोर्नेमाउथ की ओर से मैच का एकमात्र गोल 21वें मिनट में इवानिल्सन ने दागा. सिटी की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग में पांचवें स्थान पर है और चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

सेमीफाइनल में सिटी की भिड़ंत नॉटिंघम फॉरेस्ट से होगी. अगले महीने यह मुकाबला वेम्बले स्टेडियम में खेल जाएगा. एक अन्य सेमीमीफाइनल में एस्टन विला को क्रिस्टल पैलेस से खेलना है। विला ने प्रेस्टन को 3-0 से हराया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)