पश्चिम बंगाल: ओलावृष्टि से मालदा में 60 करोड़ रुपये मूल्य के आम नष्ट
आम (Photo Credits: Pixabay)

मालदा (Malda) जिले में पिछले हफ्ते हुयी ओलावृष्टि के कारण 60 करोड़ रुपये मूल्य के आम नष्ट हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्थित मालदा आम की विभिन्न किस्मों के लिए मशहूर है और इस जिले में करीब 31,000 हेक्टेयर में आम की खेती की जाती है.

मालदा में बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक राहुल चक्रवर्ती ने कहा कि दो दिनों 19 और 20 अप्रैल को जिले में हुयी ओलावृष्टि (Hail) से 60,000 मीट्रिक टन आम बर्बाद हो गए. एक अनुमान के अनुसार मालदा में हर साल करीब 600 करोड़ रुपये का आम का कारोबार होता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश दौरा आज, बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की रखेंगे आधारशिला- किसानों को भी मिलेगी बड़ी सौगात

मालदा के आमों की मशहूर किस्मों में लंगड़ा, गोपालभोग, लक्ष्मणभोग, फजली और खीरसपाटी आदि शामिल हैं. जिले के करीब साढ़े चार लाख लोग आम के कारोबार से जुड़े हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)