Man Murdered Neighbor for 1500 Rupees: पश्चिम दिल्ली में 1500 रुपये के लिए व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 1,500 रुपये के लेन-देन विवाद में 29 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर : पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में 1,500 रुपये के लेन-देन विवाद में 29 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित विनोद उर्फ विन्नू का शव 22 दिसंबर को मादीपुर जेजे क्लस्टर में उसके घर से बरामद किया गया था. विनोद पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि विनोद का इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले पड़ोसी मोहम्मद अब्दुल्ला से झगड़ा हुआ था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल्ला की तलाश शुरू की और 25 दिसंबर को उसे इलाके से पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि घटना से एक दिन पहले विनोद और अब्दुल्ला के बीच पिछले बकाया के 1,500 रुपये को लेकर बहस हुई थी. यह भी पढ़ें : Shashi Tharoor Challenge to PM Modi: शशि थरूर की चुनौती, कहा- अगर पीएम मोदी भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें तो भी मैं जीतूंगा
इसने बताया कि घटना से एक दिन पहले बकाया पैसे को लेकर विनोद अब्दुल्ला के घर गया था लेकिन वह घर पर नहीं था जिससे नाराज हो कर विनोद ने अब्दुल्ला के परिवार से बहस की थी. इससे गुस्साए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. एक अधिकारी ने बताया ‘‘अब्दुल्ला को पता चला कि विनोद के उसके परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया है अगले दिन उसने विनोद के घर जा कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए जिससे विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.’’ पुलिस के अनुसार, विनोद अपने बड़े भाई के साथ रहता था.