नोएडा, 22 मार्च : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला अदालत ने सात वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म करने के जुर्म में एक शख्स को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है. अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पोक्सो द्वितीय) चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने दोषी लालू यादव पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
विशेष लोक अभियोजन जेपी भाटी ने बताया कि सुनवाई के दौरान मेडिकल साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने बदायूं के गांव मोहम्मदपुर कुरई के रहने वाले लालू यादव को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई. यह भी पढ़ें : Delhi Earthquake: दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों से शकरपुर इलाके में इमारत झुकने की खबर, दमकल की टीम मौके पर
उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान कुल 11 गवाह अदालत में पेश हुए. अर्थदंड नहीं देने पर उसे एक साल का अतिरिक्त कारावास काटना होगा. मामला जुलाई 2021 का है.