मादक पदार्थ तस्करी में घसीटे जाने के बाद व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की: गुरुग्राम पुलिस

इस महीने की शुरुआत में यहां ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए एक युवक की पहचान हो गई है और उसके परिवार ने दावा किया है कि मादक पदार्थ की तस्करी में घसीटे जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

गुरुग्राम (हरियाणा), 5 अप्रैल : इस महीने की शुरुआत में यहां ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए एक युवक की पहचान हो गई है और उसके परिवार ने दावा किया है कि मादक पदार्थ की तस्करी में घसीटे जाने के बाद उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. धनवापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अप्रैल को भुज-बरेली एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई थी. उसके भाई ने रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में शिकायत दर्ज कराई थी.

फिरोज गांधी कॉलोनी निवासी नितिन कुमार द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, उनके भाई ने अपने फोन पर दो ऑडियो रिकॉर्डिंग छोड़ीं जिनमें कहा गया कि तीन लोगों - प्रेम कौशिक उर्फ जिद्दी, हर्ष दहिया और लोकेश दहिया ने उसे मादक पदार्थ तस्करी में घसीटा और वही उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं. यह भी पढ़ें : राज्यपाल अहम नियुक्तियों संबंधी फाइल को मंजूरी नहीं दे रहे: ममता बनर्जी

पुलिस उपनिरीक्षक रामपाल ने कहा, ‘‘तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमने पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को शव उसके परिजनों को सौंप दिया. जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.’’

Share Now

\