देश की खबरें | नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 32 साल के एक व्यक्ति को 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील के रूप में की गयी है और वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है ।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में नरेला के एक गांव की रहने वाली लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर 15 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज किया गया था ।

उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को उसी गांव में नेल पॉलिश की बोतलों के ढक्कन बनाने का व्यवसाय करने वाले राहुल राय नामक शख्स ने पुलिस को बताया कि वह झांसी गया था और वापस आकर जब उसने अपनी दुकान खोली तो उसके अंदर से दुर्गंध आ रही थी ।

राय ने पुलिस को बताया कि उसके साथ काम करने वाला सुनील नाम का कामगार भी लापता है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उस दुकान में छान बीन की , जहां बालिका का क्षत-विक्षत शव गाय के गोबर से बने उपलों से भरी बोरियों के ढेर के नीचे मिला।

जांच के दौरान, राम सच्चे ऊर्फ सचिन नामक व्यक्ति को 20 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, वह मुंबई भागने की फिराक में था ।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि सुनील के साथ उसने 12 फरवरी को मेट्रो विहार में शराब पी और लड़की को बुलाने की योजना बनायी ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लड़की को फोन किया, और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया तथा गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी ।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि बाद में पुलिस को सूचना मिली कि सुनील किसी से मिलने आएगा और उसके अनुसार जाल बिछाया गया।

मंगलवार को आरोपी को देख पुलिस ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह भागने लगा। डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी ।

यादव ने कहा कि पुलिस ने भी गोली चलाई, एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सच्चे के साथ मिलकर बलात्कार करने और हत्या की बात स्वीकार की है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)