अपराधी की मौत का बदला लेने के लिए तिहाड़ जेल अधिकारी को मारने की साजिश रच रहा शख्स गिरफ्तार

‘गैंगस्टर’ अंकित गुर्जर की मौत का बदला लेने के लिए तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित रूप से मारने की साजिश रच रहे 28 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 20 अगस्त: ‘गैंगस्टर’ अंकित गुर्जर की मौत का बदला लेने के लिए तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित रूप से मारने की साजिश रच रहे 28 वर्षीय एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान गोविंदपुरी निवासी सतेंद्र उर्फ ​​सत्ते के रूप में हुई है. उस पर दक्षिणी दिल्ली के रोहित चौधरी गिरोह का सक्रिय सदस्य होने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि वह 20 से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपी है और वर्तमान में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य की हत्या के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक को खत्म करने के लिए अपने सहयोगी से एक एके-47 राइफल खरीदने को कहा था, जिसका ऑडियो बाद में वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बदमाशों ने विस्फोट कर उड़ाया एटीएम, सड़क पर बिखरे नोट

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा कि सतेंद्र को 17 अगस्त को बाहरी रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया.

Share Now

\