पणजी, 25 अप्रैल दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव में 22 वर्षीय एक महिला की उसके पुरुष मित्र ने कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई और आरोपी मेलबर्न फर्नांडिस (24) को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अरविंद गवास ने कहा, ‘‘आरोपी ने अपनी महिला मित्र को बेनौलिम में एक सुनसान जगह पर आने के लिए कहा, जहाँ उसने उसकी हत्या कर दी। महिला के शव के बारे में पता चलने के बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर गया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि फर्नांडिस ने यह अपराध किया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘कोलवा पुलिस ने आरोपी का कुछ ही घंटों में पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।’’
गवास ने हालांकि अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)