कोविड-19 पर पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में ममता बनर्जी नहीं हुईं शामिल
देश के कुछ हिस्सों में हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।
कोलकाता, 17 मार्च : देश के कुछ हिस्सों में हाल में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) शामिल नहीं हुईं. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम मोदी- जनता को बिना पैनिक किए COVID-19 पर करें प्रहार, ‘सेकंड पीक’ रोकने के लिए तत्काल लें एक्शन
राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह राज्य चुनावों के लिए प्रचार अभियान में व्यस्त थीं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ढंग से हुई इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय शामिल हुए.
अधिकारी ने बताया कि बैठक में, बंद्योपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 टीके की अधिक खुराकों की आवश्यकता का मुद्दा उठाया. देश के कुछ भागों में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है जिससे दूसरी लहर की आशंका को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Pongal 2026: पीएम मोदी जनवरी में तमिलनाडु दौरे के दौरान किसानों के साथ मना सकते हैं पोंगल का त्योहार
Covid-19: कोविड mRNA वैक्सीन कैसे दिल को पहुंचा सकता है नुकसान, स्टैनफोर्ड मेडिसिन अध्ययन में वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
'पूरी तरह शाकाहारी क्यों?' कांग्रेस नेता ने पुतिन के स्टेट डिनर में नॉन-वेज डिशेज की कमी पर उठाया सवाल…मेन्यू हुआ वायरल
'Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने लोगों से की काशी-तमिल संगमम का हिस्सा बनने की अपील
\