West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में कहा, बंगाल कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने को तैयार
आगामी उत्सवों के चलते पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कोलकाता, 14 जनवरी : आगामी उत्सवों के चलते पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई ऑनलाइन बैठक के दौरान यह बात कही. देश में कोविड के हालात की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों ने भी हिस्सा लिया.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, '' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आगामी उत्सवों के चलते राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंका और इससे निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों के बारे में बात की.'' यह भी पढ़ें : Hate Speech Case: भड़काऊ भाषण के आरोप में कोर्ट ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को 14 दिन की रिमांड पर भेजा
बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर मेला आयोजित किया जा रहा है जहां मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा सकते हैं.