ओडिशा में मालगाड़ी ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, बाल-बाल बची लोगों की जान; टला बड़ा हादसा

ओडिशा के रायगड़ा जिले में सोमवार को रेलवे लाइन पार कर रही एक एम्बुलेंस मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे एम्बुलेंस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई.

ओडिशा में मालगाड़ी ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, बाल-बाल बची लोगों की जान; टला बड़ा हादसा
Train Hits Ambulance In Odisha | X

कोरापुट, 10 मार्च: ओडिशा के रायगड़ा जिले में सोमवार को रेलवे लाइन पार कर रही एक एम्बुलेंस मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे एम्बुलेंस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस में सवार 10 लोग सुरक्षित बच गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

यह घटना कल्याणसिंहपुर प्रखंड के शिकारपाई और भालूमास्का रेलवे स्टेशनों के बीच उस समय घटी जब एम्बुलेंस अनाधिकृत रास्ते से पटरी पार कर रही थी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 60-65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. यह एम्बुलेंस एक निजी नेत्र अस्पताल की थी, जो शिकारपाई पंचायत के कई गांवों से मरीजों को सर्जरी के लिए ले जा रही थी.

Odisha: ओडिशा में एटीएम की लूटपाट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, आठ व्यक्ति गिरफ्तार.

रायगड़ा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अमिताभ सिंघल ने दुर्घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, "वहां एक उचित भूमिगत मार्ग उपलब्ध है, लेकिन कुछ स्थानीय लोग अनधिकृत क्रॉसिंग का उपयोग करते हैं, जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


\