विदेश की खबरें | आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए मलेशिया ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कुआलालंपुर, तीन जून मलेशिया ने मंगलवार को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए वहां से आए सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद करते हुये शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।

भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पोस्ट में कहा कि जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया की संसद के प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष (दीवान राक्यत) वाईबी तन श्री दातो (डॉ.) जोहरी बिन अब्दुल से मुलाकात की और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति के बारे में जानकारी दी।

उच्चायोग ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में मलेशियाई सांसदों से सहयोग मांगा। अध्यक्ष ने शांति के लिए मलेशिया की प्रतिबद्धता को दोहराया और आतंकवाद से निपटने में भारतीय रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने वाईबी वोंग चेन की अध्यक्षता वाली संसद की विशेष समिति से मुलाकात की और पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले से अवगत कराया तथा आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने यहां दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एसईआरसीसीटी) के महानिदेशक दतिन पादुका नूर आशिकिन मोहम्मद तैयब के नेतृत्व में इसके प्रतिनिधियों के साथ एक ‘सार्थक बैठक’ की।

आतंकवाद निरोधक पहल को बढ़ावा देने के लिए एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में एसईआरसीसीटी की भूमिका और आतंकवाद निरोध पर भारत-मलेशिया संयुक्त कार्य समूह में इसकी भूमिका पर झा ने प्रकाश डाला।

झा के अलावा प्रतिनिधिमंडल में अपराजिता सारंगी (भाजपा), अभिषेक बनर्जी (टीएमसी), बृज लाल (भाजपा), जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम), प्रदान बरुआ (भाजपा), हेमांग जोशी (भाजपा), पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)