तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण केरल में लोगों ने मलयाली नववर्ष ‘विशू’ बेहद सादे तरीके से मनाया।
लोगों ने तड़के उठकर ‘विशू कानी’ (भगवान विष्णु की प्रतिमा, और वहां सजा कर रखी गयी थाल) के दर्शन किए, जो पूरे साल के लिए आशा, वचन और अन्य इच्छाओं/आकांक्षाओं का संकेत है।
इस रिवाज के तहत एक थाल में मौसमी फल, सब्जियां, फूल, स्वर्णाभूषण और कपड़े आदि रखे जाते हैं। विशू के दिन सुबह उठकर परिवार के सभी सदस्य उसी का दर्शन करते हैं।
सामान्य हालात में केरल के लोग नए साल के अवसर पर पारंपरिक लिबास पहनते हैं और राज्य के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं।
इस साल लॉकडाउन के कारण मंदिर बंद हैं और सख्त पाबंदियों की वजह से भी कोई बाहर नहीं निकल रहा है।
विशू के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित तमाम लोगों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)