जयपुर, 11 सितंबर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद शुक्रवार को नयी दिल्ली लौट गए। लौटने से पहले माकन ने राज्य सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि इसे आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।
माकन ने शुक्रवार को यहां जयपुर में कांग्रेस के कई संभागीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से 'फीडबैक' लिया।
यह भी पढ़े | Swami Agnivesh Died: स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन, ILBS अस्पताल में ली आखिरी सांस.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में राज्य की अशोक गहलोत सरकार को एक तरह से पूरे अंक देते हुए कहा, ‘‘कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में राजस्थान नंबर एक है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के शासन में विकास के जो काम हुए हैं, उस विकास गाथा को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।’’
माकन ने यहां कई कई मंत्रियों और विधायकों व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘माकन एक नोट बनाकर ले गए हैं जिसपर वह आलाकमान से चर्चा करेंगे। हम माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। हम जो बेहतर हो सकता है, संगठन को अच्छे से अच्छा बनाएंगे ताकि पार्टी को और मजबूत बनाया जा सके।’’
डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने पार्टी के जनघोषणा पत्र के तहत अब तक जो काम किए हैं, उनको ब्योरा छपवाकर दो अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)