Swami Agnivesh Died: स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन, ILBS अस्पताल में ली आखिरी सांस
स्वामी अग्निवेश (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: आर्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश (Agnivesh) का शुक्रवार यानि आज 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. स्वामी अग्निवेश ने आपनी आखिरी सांस राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंसेज (Institute of Liver and Biliary Sciences) अस्पताल में ली. स्वामी अग्निवेश के निधन के पश्चात् आईएलबीएस (ILBS) ने पुष्टि करते हुए बताया कि, 'स्वामी अग्निवेश को बीते शुक्रवार शाम छह बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ. उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. उन्होंने आज शाम 6.30 बजे अपनी अंतिम सांस ली.'

बीते गुरुवार को आईएलबीएस ने बताया था कि मल्टी ऑर्गन फेल होने से उनकी हालत में गिरावट आई है, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. स्वामी अग्निवेश की हालत को देखते हुए अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में लगातार जुटी हुई थी. बता दें कि स्वामी अग्निवेश का स्वास्थ काफी लंबे समय से ठीक नहीं चल रहा था. उन्हें लिवर से जुड़ी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की मां का निधन, एम्स को नेत्र दान किया

स्वामी अग्निवेश का जन्म 21 सितंबर साल 1939 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में हुआ था. स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर अपने बेबाक टिप्पणी के लिए जानें जाते थे. स्वामी अग्निवेश साल 1977 में हरियाणा विधानसभा में विधायक चुने गए थे और हरियाणा सरकार में वह शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे.