नासिक, आठ नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी दलों को चुनौती दी कि वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की सार्वजनिक प्रशंसा करवाकर दिखाएं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार की शुरुआत करते हुए और नासिक जिले में अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर सत्ता के लिए अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को कमजोर और विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और इसे ‘परजीवी’ करार दिया जो जीवित रहने के लिए अन्य दलों पर निर्भर है।
भाजपा के स्टार प्रचारक ने कहा कि 20 नवंबर का चुनाव महाराष्ट्र के स्वाभिमान और गौरव की लड़ाई है।
उन्होंने भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा, ‘‘हमारे लिए मराठी इतिहास, संस्कृति आस्था का केंद्र है। सावरकर प्रेरणा के स्रोत हैं। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मराठी को कभी वह सम्मान नहीं दिया जिसकी वह हकदार है। वे सावरकर को नियमित रूप से गाली देते हैं। एमवीए (महा विकास अघाड़ी) के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस युवराज (गांधी का जिक्र करते हुए) से सावरकर का अनादर बंद करने के लिए कहा है क्योंकि यहां चुनाव हो रहे हैं। जो लोग सावरकर को आदर्श मानते हैं, वे कांग्रेस के साथ हैं।’’
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे या किसी अन्य एमवीए सहयोगी का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के सहयोगियों को चुनौती देना चाहता हूं कि वे कांग्रेस युवराज से सावरकर और देश के लिए उनके बलिदानों की प्रशंसा में 15 मिनट बुलवाकर देखें। इसी तरह युवराज को बालासाहेब ठाकरे की तारीफ में भी बोलना चाहिए। आज 8 नवंबर है.. और मैं उनके जवाब का इंतजार करूंगा।’’
शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ विपक्षी गठबंधन एमवीए का एक घटक है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए, मोदी ने जोर देकर कहा कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी अब अखिल भारतीय नहीं रही।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अब परजीवी कांग्रेस बन चुकी है। ये कांग्रेस पार्टी अब केवल बैसाखियों पर ही जिंदा है। महाराष्ट्र हो, उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो, झारखंड हो... ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस दूसरी पार्टियों के सहारे ही चुनाव लड़ने की हालत में है।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी से नाराज है क्योंकि 1990 के दशक में उनके एकीकरण (मंडल राजनीति का युग) के परिणामस्वरूप पार्टी ने सत्ता गंवा दी।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, वह ओबीसी को कमजोर करना चाहती है और उनकी एकता को नष्ट करना चाहती है ताकि उनके लिए फिर से सत्ता में जाने के दरवाजे खुल जाएं।’’
राष्ट्रीय राजनीतिक दल पर अपना हमला जारी रखते हुए, मोदी ने कांग्रेस पर एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘ओबीसी 1990 के दशक में अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो गए (मंडल आयोग द्वारा उनके लिए अनुशंसित कोटा का हवाला देते हुए), इसने कांग्रेस पर दबाव डाला और उनका एकल पार्टी शासन समाप्त हो गया। इसलिए कांग्रेस गुस्से में है और ओबीसी को कमजोर करना चाहती है और उनकी एकता को तोड़ना चाहती है। वह सोचती है कि एक बार ओबीसी कमजोर हो गए तो उसके लिए सत्ता के दरवाजे एक बार फिर खुल जाएंगे।’’
मोदी ने कहा कि महायुति सरकार में महाराष्ट्र विकास के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार हैं। जब गरीब समृद्ध होता है तो देश भी समृद्ध होता है।’’
खुद को गरीबों का सेवक बताते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राजग के पिछले 10 साल के शासन में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उज्ज्वला योजना (जो गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है) के कारण 50 लाख महिलाओं को लाभ हुआ है। एक करोड़ से अधिक घरों को नल का पानी (हर घर जल योजना के तहत) मिला है। करोड़ों लोगों को हर महीने मुफ्त राशन मिलता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह पीएम आवास योजना से गरीबों को फायदा हुआ है। अगर विकास कार्यों को जारी रखना है तो महायुति सरकार को सत्ता में वापस लाना होगा।’’
उन्होंने घोषणा की कि सरकार के सत्ता में वापस आने के बाद कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 12,000 रुपये से बढ़कर 15,000 रुपये प्रति वर्ष हो जाएगी।
नवंबर 2019 से जून 2022 तक एमवीए शासन का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि पहले ढाई साल (निवर्तमान विधानसभा के कार्यकाल के) ने 'महा भ्रष्टाचार' और विकास के रास्ते में रोड़े देखे।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की खातिर, मतदाताओं को एमवीए को सत्ता से दूर रखना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि नासिक को 2026 में उत्तर महाराष्ट्र के शहर में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए चल रहे विकास कार्यों से लाभ होगा और यह क्षेत्र आईटी और रक्षा क्षेत्रों में बढ़ रहा है।
उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर देश को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (जिसकी नासिक में एक इकाई है) के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उसके कार्यकर्ताओं को भड़काया लेकिन यह (सार्वजनिक उपक्रम) रिकॉर्ड कमाई कर रही है। जब आपके इरादे साफ होते हैं तो परिणाम भी अच्छे होते हैं।’’
मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को 2019 में निरस्त किए जाने का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘75 साल से कश्मीर में संविधान लागू नहीं किया गया। हमने उस अनुच्छेद 370 को हटा दिया और 'एक संविधान एक राष्ट्र' की नीति लागू की। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करना डॉ. बी आर आंबेडकर को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि थी।’’
कांग्रेस और इसके सहयोगियों को ‘पापी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और महायुति अपने काम का हिसाब दे रहे हैं जबकि सबसे पुरानी पार्टी ने ‘झूठ की दुकान’ खोल रखी है।
मोदी ने एमवीए की चुनावी ‘गारंटी’ को घोटाला पत्र बताया।
राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिन बाद नतीजे आएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)