देश की खबरें | प्रमुख सर्वेक्षण एजेंसियों ने महाराष्ट्र में ‘महायुति’ को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई

नयी दिल्ली, 21 नवंबर चुनावी सर्वेक्षण करने वाली दो प्रमुख एजेंसी ‘एक्सिस माई इंडिया’ और ‘टुडेज चाणक्य’ ने महाराष्ट्र में ‘महायुति’ को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई है।

इन दो प्रमुख एजेंसी ने महाराष्ट्र में मतदान के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को अपने ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के आंकड़े जारी किए।

मतदान के बाद बुधवार शाम को आए अधिकतर एग्जिट पोल में महायुति की जीत का अनुमान जताया गया था।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ। मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन ‘महायुति’ तथा कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबला है।

‘टुडेज चाणक्य’ का अनुमान है कि महायुति 175 सीट हासिल करके अपनी सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि एमवीए को 100 सीट से ही संतोष करना होगा।

‘एक्सिस माई इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं, वहीं एमवीए को सिर्फ 82 से 102 सीट ही मिलने की संभावना है।

इस एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि महायुति की प्रमुख घटक भाजपा अकेले 100 सीट का आंकड़ा पार सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)