देश की खबरें | रात नो बजे तक जारी मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 11 मार्च ‘’ की विभिन्न फाइल से सोमवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं।

दि115 न्यायालय तीसरी लीड चुनावी बॉण्ड

न्यायालय ने एसबीआई की अर्जी खारिज की, कल तक चुनावी बॉण्ड का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी बॉण्ड के विवरण 12 मार्च तक निर्वाचन आयोग को देने का आदेश दिया और एसबीआई को चेतावनी दी कि इसके निर्देशों एवं समयसीमा का पालन करने में यदि वह नाकाम रहता है तो ‘‘जानबूझ कर अवज्ञा’’ करने को लेकर अदालत उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

दि108 सीएए तीसरी लीड नियम

देश में सीएए लागू, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र ने की घोषणा

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने की घोषणा की। विवादास्पद कानून को पारित किये जाने के चार साल बाद केंद्र के इस कदम के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ हो गया है।

दि107 सीएए विपक्ष

सीएए लागू करना ‘चुनावी बॉण्ड’ के मुद्दे से ध्यान भटकाने और चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश: विपक्ष

नयी दिल्ली, विपक्षी दलों ने विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद सोमवार को आरोप लगाया कि यह चुनावी बॉण्ड के मुद्दे से ध्यान भटाकाने और लोकसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश है।

दि85 मोदी लीड ‘मिशन दिव्यास्त्र’

‘मिशन दिव्यास्त्र’ का सफल परीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल ’(एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण संपन्न हुआ और इसके लिए उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

प्रादे72 मोदी लीड परियोजना

सरकार के विकास कार्यों से ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ गई है: प्रधानमंत्री मोदी

गुरुग्राम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ढांचागत परियोजनाओं के क्रियान्वयन की गति दोगुनी करने का वादा करने के साथ ही सोमवार को विपक्षी कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर करारा हमला किया और कहा कि नकारात्मकता विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का चरित्र बन गया है।

दि65 न्यायालय संदेशखालि

न्यायालय ने ईडी टीम पर हमले का मामला सीबीआई को हस्तांतरित करने के खिलाफ याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम पर पांच जनवरी को किये गए हमले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका सोमवार को खारिज कर दी।

दि75 न्यायालय एंकर चौधरी-संरक्षण

एंकर सुधीर चौधरी को झारखंड में दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तारी से राहत मिली

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने जनवरी में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर रांची में दर्ज एक प्राथमिकी के सिलसिले में टेलीविजन (टीवी) समाचार प्रस्तोता सुधीर चौधरी को सोमवार को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया।

वि18 चीन-भारत अरुणाचल

प्रधानमंत्री मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया

बीजिंग, चीन ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है, और भारत के इस कदम से सीमा विवाद के ‘‘केवल (और) जटिल होने’’ की बात कही।

वि17 पाक दिलीप मकान

पाकिस्तान में हाल में हुई बारिश के कारण दिलीप कुमार का पैतृक आवास क्षतिग्रस्त

पेशावर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का पैतृक आवास हाल में हुई बारिशों के चलते गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के बाद लगभग ढहने के कगार पर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अर्थ5 सेबी म्यूचुअल फंड

स्मॉल-कैप, मिड-कैप फंडों से निकासी का कोई चिंताजनक संकेत नहीं: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंडों में बढ़ते निवेश पर बाजार नियामक सेबी की चिंता के बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि इन फंडों में निकासी का कोई चिंताजनक संकेत नहीं दिख रहा है।

अर्थ32 सेबी लीड एसएमई

एसएमई खंड में कीमतों में हेराफेरी के संकेत: सेबी

मुंबई, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक को छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) खंड में कीमतों में हेराफेरी के संकेत मिल रहे हैं।

खेल16 खेल शमी लीड शाह

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में हो सकती है शमी की वापसी: जय शाह

धर्मशाला, टखने की सर्जरी से उबर रहे भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के के दौरान वापसी कर सकते हैं ।

खेल8 खेल कुश्ती ट्रायल विनेश

कुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने दो वर्गों में मुकाबले शुरू नहीं होने दिये

पटियाला, पेरिस ओलंपिक की दौड़ में बने रहने की कवायद में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल शुरू नहीं होने दिये और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)