हैदराबाद, 21 अक्टूबर तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘समूह-एक’ पदों के लिए मुख्य परीक्षा सोमवार को शुरू हुई।
राज्य भर में 46 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा देने के लिए 31,383 अभ्यर्थियों ने अर्हता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अभ्यर्थियों से बिना किसी चिंता के परीक्षा देने का आग्रह करते हुए कहा कि वे (अभ्यर्थी) तेलंगाना के पुनर्निर्माण में भागीदार बनें।
इससे पहले दिन के समय उच्चतम न्यायालय ने परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह के आदेश से ‘अराजकता’ पैदा होगी।
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला व न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा, “ परीक्षा अपराह्न दो बजे शुरू होनी है। अगर हम इस समय परीक्षा पर रोक लगाते हैं तो अराजकता पैदा हो जाएगी।”
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने परीक्षा पर अंतरिम रोक लगाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद पीठ ने यह आदेश दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)