छत्रपति संभाजीनगर, 29 नवंबर महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में मरम्मत और संरक्षण कार्य किया जाएगा, जिसके दौरान परिसर में अनधिकृत निर्माण को गिरा दिया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देवी तुलजा भवानी को समर्पित 12वीं शताब्दी का प्रसिद्ध मंदिर तुलजापुर में स्थित है और राज्य भर से तथा बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। इस संरक्षित मंदिर एवं स्मारक का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किया जाता है।
धाराशिव के जिलाधिकारी सचिन ओमबासे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंदिर में दो चरणों में मरम्मत और संरक्षण कार्य होगा। इस मरम्मत कार्य के लिए 58 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।’’
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मंदिर परिसर में बिना अनुमति के बनाए गए कुछ ढांचों को ध्वस्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए दो एजेंसियों को नियुक्त किया गया है। मुख्य पत्थर की संरचना को उसके मूल स्वरूप में लाया जाएगा तथा रिसाव की समस्या को ठीक किया जाएगा।’’
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार मंदिर ट्रस्ट का कार्यालय, पुलिस चौकी, चेंजिंग रूम, नवनिर्मित मंदिर, स्टोर रूम और शेड को परिसर से हटा दिया जाएगा।
इसी प्रकार, आरती के लिए बनाया गया शेड, गार्ड रूम सहित अन्य निर्माण कार्य भी ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
लेकिन, गौमुख तीर्थ दत्त मंदिर, मातंगी मंदिर, राजे शाहजी प्रवेश द्वार, निंबालकर द्वार, मार्तंड ऋषि मंदिर और मुख्य मंदिर परिसर में स्थित लगभग 10 अन्य मंदिरों के संरक्षण और मरम्मत का काम किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने में करीब 18 से 24 महीने का समय लगेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)