Maharashtra: महाराष्ट्र महिला आयोग ने पुलिस से उर्फी जावेद की सुरक्षा मांग पर गौर फरमाने को कहा

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऊर्फी जावेद की सुरक्षा संबंधी मांग पर गौर करने को कहा है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

फिल्मीज्ञान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 18 जनवरी : महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) ने मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऊर्फी जावेद की सुरक्षा संबंधी मांग पर गौर करने को कहा है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि उर्फी ने एमएससीडब्ल्यू को एक शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता चित्रा वाघ ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पत्र में यह भी दावा किया गया है कि वाघ ने संवाददाताओं से बातचीत में उर्फी की पिटाई करने की धमकी भी थी. इसमें उर्फी ने कहा है कि वह अपने घर के बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं. यह भी पढ़ें : उप्र: जेलों में बंद दुर्दांत अपराधियों, माफिया की हर गतिविधियों पर रहेगी कैमरों की नजर

अधिकारी के मुताबिक, पत्र में उर्फी ने खुद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है और एमएससीडब्ल्यू ने मुंबई पुलिस से उनकी शिकायत को गंभीरता से लेने को कहा है. महाराष्ट्र भाजपा की महिला इकाई की अध्यक्ष वाघ ने उर्फी के खिलाफ सार्वजनिक स्थलों पर ‘अनुचित ढंग से’ कपड़े पहनने की शिकायत दर्ज कराई है.

Share Now

\