Maharashtra: नागपुर में 7 महीने के बच्चे को मां ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने माता-पिता को समझाया
इस वीडियो को किसी रिश्तेदार ने बनाया था, जिसमें सास से बहस के दौरान एक महिला कथित तौर अपने बेटे की पिटाई करती नजर आ रही है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अंबाझरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. हिवड़े अपने एक दल के साथ रविवार को बच्चे के घर पहुंचे और उसे तथा उसके माता-पिता को पुलिस थाने ले आए.
नागपुर: सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने सात महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का मां का वीडियो वायरल (Video) होने के बाद पुलिस ने माता-पिता दोनों को समझाया है. अंबाझरी पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र हिवड़े (Narendra Hivade) ने बताया कि घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Ngapur) जिले के पंधाराबोदी इलाके में 24 मई को हुई. पुलिस ने बाल कल्याण विभाग (Child Welfare Department) को मामले का संज्ञान लेने को कहा था. Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान- कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का साथ देगी महाराष्ट्र सरकार
इस वीडियो को किसी रिश्तेदार ने बनाया था, जिसमें सास से बहस के दौरान एक महिला कथित तौर अपने बेटे की पिटाई करती नजर आ रही है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अंबाझरी पुलिस को घटना की जानकारी दी. हिवड़े अपने एक दल के साथ रविवार को बच्चे के घर पहुंचे और उसे तथा उसके माता-पिता को पुलिस थाने ले आए.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे को कुछ खिलाया और उसके माता-पिता को समझाया. उन्हें बच्चे को ना मारने की सलाह दी और फिर जाने दिया. उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता ढोलक बजाने का काम करते थे लेकिन कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के कारण अभी वह बेरोजगार है.
उन्होंने बताया कि बच्चे की दादी घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है और दो हजार रुपये महीना कमाती है, जिसे वह परिवार के खाने-पीने पर खर्च करती है. अधिकारी ने बताया कि एक पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि बच्चे की मां और दादी के बीच पैसों को लेकर अकसर झगड़ा होता रहता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)