ठाणे, 10 जून : भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) ने पड़ोस के रायगढ़ जिले (Raigarh District) से दो राजस्व अधिकारियों को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने एक व्यक्ति से उसकी भूमि खरीद सौदे को आधिकारिक रिकॉर्ड में अपडेट करने के नाम पर घूस मांगी थी. व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मनगांव में 2019 में एक भूखंड खरीदा था.
एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब शिकायतकर्ता खरीद के दस्तावेजीकरण के लिए भूमि राजस्व विभाग पहुंचा, एक तलथी और एक क्षेत्राधिकारी ने उसका नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उससे कथित तौर पर 50,000 रुपये की मांग की. यह भी पढ़ें : Mumbai Building Collapse: मलाड में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत और 7 घायल, मंत्री ने बारिश को ठहराया जिम्मेदार
यह व्यक्ति फिर एसीबी के पास पहुंचा जिसने जाल बिछाया और क्षेत्राधिकारी के कहने पर वहां पहुंचे तलथी को शिकायतकर्ता से घूस लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने बाद में क्षेत्राधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया.