भंडारा, छह अप्रैल महाराष्ट्र के भंडारा जिले में इनसानी बस्ती में दाखिल हुई एक बाघिन को बेहोश करके बचाया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले ही जिले में एक और बाघ को पकड़ा गया था।
बाघिन को शनिवार को लाखांदूर वन रेंज के अंतर्गत गवराला गांव के खेत से बचाया गया।
सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) संजय मेंढे ने बताया कि बाघिन पिछले कुछ दिनों से आवासीय क्षेत्रों के करीब पहुंच रही थी, जिसके कारण उसे पकड़ने की मांग बढ़ गई थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को गवराला गांव में बाघिन ने एक गोवंशीय पशु को मार डाला था। सूचना मिलने के बाद वन अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे बेहोश कर पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि तीन दिन पहले इसी वन क्षेत्र में एक बाघिन को पकड़ा गया था, जिसने एक किसान को मार डाला था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)