Maharashtra: आरएसएस मुख्यालय और नागपुर हवाई अड्डे को घोषित किया जा सकता है ड्रोन रहित क्षेत्र
महाराष्ट्र में नागपुर के महल इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय के अलावा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'ड्रोन रहित' क्षेत्र घोषित किये जाने की संभावना है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर (Nagpur) के महल इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (RSS) के मुख्यालय के अलावा डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 'ड्रोन रहित' क्षेत्र (Drone Free Zone) घोषित किये जाने की संभावना है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बारे में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा समिति की बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा. इस महीने के अंत में प्रस्तावित इस बैठक में समिति में शामिल पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू में वायु सेना के अड्डे पर जून में हुए ड्रोन हमले के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए अलर्ट जारी किया था. यह भी पढ़ें: DNA वाले बयान पर घिरे RSS प्रमुख मोहन भागवत, दिग्विजय सिंह- मायावती के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा सवाल- कही ये बात
अधिकारी ने कहा कि गृहमंत्रालय के निर्देशों के बाद नागपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर ड्रोन रहित इलाकों के संबंध में दिशा निर्देशों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी शुरू की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)