मुंबई, 17 जुलाई महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।
राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं।
बृहस्पतिवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8,641 नये मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8,139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई।
यह भी पढ़े | गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगे आरोप झूठ, उन्हें बदनाम करने की कोशिश: बीजेपी.
विभाग ने कहा कि दिन में कुल 2,217 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,60,357 हो गई।
राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,20,780 है।
अभी तक राज्य में 14,84,630 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।
शुक्रवार को हुई 258 मौतों में से 62 लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि महानगर में 1,214 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 99,164 हो गई है और मृतकों की संख्या 5585 हो गई है।
पुणे में शुक्रवार को 1539 नये मामले सामने आए जबकि औरंगाबाद शहर में 168 नये मामले सामने आए हैं।
मुंबई महानगर सहित मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में सबसे ज्यादा 3884 मामले हैं और 139 लोगों की मौत हुई है जिससे संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 1,92,257 और 7985 हो गई है।
कल्याण डोंबिवली में 461 नये मामले हैं। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ शहर में 564 नये मामले सामने आए हैं।
नासिक में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 517 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों में इस महामारी से मरने वाले छह लोगों के नमूने आज पॉजिटिव पाए गए, जिससे मृतकों की संख्या 371 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि जिले में अब कोविड-19 के 8682 मामले हैं।
नागपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 125 नये मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 2774 हो गई है।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि जिले में वायरस से अभी तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 29 नागपुर के हैं जबकि 16 अन्य जिले के बाहर के हैं।
इसमें बताया गया कि अभी तक 1733 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
ठाणे में शुक्रवार को कोविड-19 के 1707 मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या 64,105 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि आज 53 और लोगों की मौत होने के साथ ही कुल मृतकों की संख्या भी 1827 हो गई।
पालघर में अभी तक संक्रमितों की संख्या 11,080 हो गई है जिनमें 206 लोगों की मौत हो चुकी है।
बयान में बताया गया है कि राज्य में ठीक होने वालों की दर 54.81 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.91 फीसदी है।
वर्तमान में सात लाख 24 हजार 602 लोग गृह पृथक-वास में हैं और 44,284 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं।
अभी तक 14,84,630 लोगों की जांच हुई है।
नीरज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)