मुंबई, सात जुलाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अभियान के तहत अहमदनगर जिले से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इस साल जून में दक्षिण मुंबई में इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था और 50 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (एक प्रकार का मादक पदार्थ) जब्त किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी दल ने बृहस्पतिवार देर रात यहां से करीब 255 किलोमीटर दूर हिवरगांव-पवासा टोल प्लाजा पर जाल बिछाकर उसे उसके दो सहयोगियों के साथ पकड़ लिया।
उन्होंने कहा कि नौ जून को दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके से 50 करोड़ रुपये मूल्य का 20 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया गया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ''हमारी जांच इस गिरोह के सरगना पर केंद्रित थी, जिसे उसके दो सहयोगियों के साथ अहमदनगर से गिरफ्तार किया गया है।'' उन्होंने कहा, ''आरोपियों की पहचान फैसल एस, अजीम बी और इरफान एफ के रूप में हुई है।'' उन्होंने कहा, ''हमें नासिक और पुणे इलाके में उनकी गतिविधियों के बारे में विशेष सूचना मिली थी।''
अधिकारी ने कहा कि गिरोह का सरगना फैसल एस अपने साथ अजीम बी के साथ पिछले 10 साल से कथित तौर पर मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था।
उन्होंने कहा कि फैसल, स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम के संबंध में जेल में रहते हुए भी गिरोह का संचालन कर चुका है।
अधिकारी ने कहा, ''उसने (फैसल) मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में अपना गिरोह फैला रखा था। हमें कई बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी मिली है और कई करोड़ रुपये के लेन-देन पर रोक लगाई जा चुकी है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY