चंद्रपुर, 25 जून महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी समाप्त होने के बाद चंद्रपुर जिले में पर प्रतिबंध खत्म करने के पक्ष में हैं।
राज्य में पिछली भाजपा सरकार ने अप्रैल 2015 में चंद्रपुर में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
राज्य के वर्धा और गढ़चिरोली जिलों में भी शराब पर प्रतिबंध है।
चंद्रपुर के संरक्षक मंत्री वडेट्टीवार ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि जिले में नकली शराब की खपत के कारण जिले में गुर्दा संक्रमण और कैंसर के मामले बढ़ गए हैं ।
उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि स्कूली छात्र भी एमडी (मेफेड्रोन) नामक नशीली दवा के आदी होते जा रहे हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि शराब बंदी के बाद से पुलिस ने लगभग 120 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है।
उन्होंने दावा किया कि प्रतिबंध लागू होने के बाद से जिले में पांच गुना अधिक शराब बेची जा रही है।
मंत्री ने कहा, “नकली शराब पीने से गुर्दा संक्रमण और कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। इसे देखते हुए मैं शराब से प्रतिबंध हटाने के पक्ष में हूं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)