Maharashtra: नागपुर में पुलिस का मुखबिर होने के शक में शख्स ने किया अपने दोस्त का मर्डर

महाराष्ट्र के नागपुर में 34 वर्षीय शख्स की उसके ही दोस्त ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने राजेश और राजा मेथवानी (34) और उसके एक रिश्तेदार राहुल के खिलाफ उमेश उर्फ जीतू गर्गनी की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में 34 वर्षीय शख्स की उसके ही दोस्त (Friend) ने पुलिस का मुखबिर  (Police Informer) होने के शक में हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने राजेश और राजा मेथवानी (34) और उसके एक रिश्तेदार राहुल के खिलाफ उमेश उर्फ जीतू गर्गनी की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि मेथवानी के पास से कथित रूप से शराब की कुछ बोतलें बरामद हुई थीं जिसके बाद पिछले महीने पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें- Maharashtra Shocker: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की महिला की हत्या, फ्लैट की दीवार में छिपाया शव.

उन्होंने बताया कि किसी ने भी उसकी जमानत दिलाने में मदद नहीं की थी जिस वजह से वह करीब 26 दिन तक जेल में रहा और जेल से छुटने के बाद उसे शक हुआ कि गर्गनी ने पुलिस को शराब की सूचना दी थी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शुक्रवार शाम को अपने दोस्त की हत्या कर दी और मौके से भाग गया. उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Share Now

\