Maharashtra: रेप-हत्या के लिए मिली थी मौत की सजा, पुणे की जेल में फांसी के फंदे से लटका मिला दोषी

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 2016 में एक किशोरी के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रहा एक दोषी व्यक्ति पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार में रविवार सुबह फंदे से लटका पाया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Suicide Death (Photo Credit: IANS)

पुणे, 10 सितंबर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 2016 में एक किशोरी के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रहा एक दोषी व्यक्ति पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार में रविवार सुबह फंदे से लटका पाया गया. यह भी पढ़ें: Rajasthan Shocker: गैंगरेप के बाद कपड़े भी फाड़ ले गए बदमाश, शरीर पर जख्मों के निशान, मदद मांगी तो लोगों ने समझा पागल

पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला है और दोषी की पहचान जितेंद्र बाबूलाल शिंदे (32) के रूप में हुई है, जिसके मनोविकार का उपचार चल रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने जेल की अपनी कोठरी में आत्महत्या करने के लिए तौलिये से फंदा बनाया था.

पुलिस के मुताबिक, जेल के एक गार्ड ने शिंदे को उसकी कोठरी में फंदे से लटका पाया और अन्य प्रहरियों को इसकी जानकारी दी. यरवदा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कैदी को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अहमदनगर जिले की एक सत्र अदालत ने 2017 में, जिले के कोपर्डी गांव में 15 वर्षीय एक किशोरी के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में शिंदे सहित तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई थी.

मराठा समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता की 13 जुलाई 2016 को कोपर्डी गांव में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पीड़िता का गला घोंटने से पहले उसके पूरे शरीर पर चोटें पहुंचाई थीं, और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए थे. इस घटना को लेकर मराठा समुदाय के लोगों ने व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था. मामले में दोषी करार दिये गये दो अन्य व्यक्ति संतोष गोरख भवाल और नितिन गोपनीनाथ भैलुमे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\