Maharashtra: कल्याण आरपीएफ ने दिमागी रूप से कमजोर युवक को नौ महीने बाद परिवार से मिलाया
Credit -FB

मुंबई, 8 जून : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बिहार के रहने वाले 20-वर्षीय दिमागी रूप से कमजोर युवक को उसके परिवार से मिलाया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, युवक का परिवार उसे मरा मान चुका था और इतना ही नहीं उन्होंने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था. अधिकारी ने बताया कि अर्जुन कुमार पिछले वर्ष अगस्त से लापता था. उन्होंने बताया कि कुमार हिमाचल प्रदेश से बिहार में अपने गृहनगर जाने के लिए निकला था.

कुमार के माता-पिता हिमाचल में काम करते थे. आरपीएफ ने कुमार को मुंबई के पास ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन के पास भीख मांगते हुए पाया. आरपीएफ मुंबई के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला को कल्याण रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे युवक के बारे में संदेश मिला और उन्होंने अधिकारियों से उसे ढूंढने के लिए कहा. आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार ने बताया, ''हमने कुमार को ढूंढ लिया, लेकिन उसने अपने गृहनगर और परिवार के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. उसने केवल अपना नाम अर्जुन कुमार बताया और उसे नहीं पता कि वह कल्याण कैसे पहुंचा.'' इसके बाद आरपीएफ कल्याण ने पटना के कई थानों से संपर्क किया और जानकारी हासिल करने के लिए सोशल मीडिया मंचों का भी इस्तेमाल किया. यह भी पढ़ें :Ramoji Rao Passes Away: मीडिया जगत के दिग्गज रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

राकेश कुमार ने बताया, ''बिहार के दुल्हन बाजार थाने से अर्जुन की पहचान हुई और उसके परिवार के पते की पुष्टि करने वाली सूचना मिली.'' इसके बाद पुलिस ने उसके पिता गनहोरी दास से संपर्क किया, जो हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को अर्जुन आखिरकार अपने परिवार से मिला.