Maharashtra: महाराष्ट्र को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा, शिंदे व फडणवीस गिरोहों की अगुवाई कर रहे- संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि राज्य को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा है, जैसा कभी मुंबई में संचालित होता था. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख सहयोगी राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है और ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपना-अपना गिरोह चला रहे हैं.’’
मुंबई, 6 अप्रैल : शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि राज्य को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा है, जैसा कभी मुंबई में संचालित होता था. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख सहयोगी राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है और ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपना-अपना गिरोह चला रहे हैं.’’
राउत ने आरोप लगाया, ‘‘यह (एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस शासन) कोई सरकार नहीं है. राज्य को अंडरवर्ल्ड की तरह चलाया जा रहा है, जैसा कभी ठाणे और मुंबई से संचालित होता था. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने-अपने गिरोह चला रहे हैं.’’ उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को 14 राजनीतिक दलों द्वारा विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. इससे जुड़े सवाल पर राउत ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से जश्न मना रही है, वह उनकी खुशी को प्रदर्शित करता है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा में हुए शामिल
उन्होंने दावा किया, ‘‘ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है. भाजपा की ‘वाशिंग मशीन’ में साफ होने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.’’ ‘‘वॉशिंग मशीन’’ का संदर्भ अक्सर भाजपा के विरोधियों द्वारा दिया जाता है, जो दावा करते हैं कि केंद्रीय एजेंसियों की जांच का सामना कर रहे विपक्षी दलों के नेता जब भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उनके खिलाफ या तो जांच रोक दी जाती है या उन्हें क्लीनचिट दे दी जाती है.