Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला जब पत्नियों से दुखी पतियों ने पीपल की पूजा की
महाराष्ट्र में यहां एक दिलचस्प मामला देखने को मिला जब अपनी पत्नियों से तंग पुरुषों के एक समूह ने प्रदर्शन करते हुए घर पर उनके साथ हो रहे ‘अन्याय’ के खिलाफ कानून बनाने की मांग की तथा पीपल के एक पेड़ के चारों ओर घड़ी की सुई के विपरीत 108 चक्कर लगाते हुए मन्नत मांगी कि उन्हें फिर से ऐसी जीवनसंगिनी न मिले.
औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 14 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) में यहां एक दिलचस्प मामला देखने को मिला जब अपनी पत्नियों से तंग पुरुषों के एक समूह ने प्रदर्शन करते हुए घर पर उनके साथ हो रहे ‘अन्याय’ के खिलाफ कानून बनाने की मांग की तथा पीपल के एक पेड़ के चारों ओर घड़ी की सुई के विपरीत 108 चक्कर लगाते हुए मन्नत मांगी कि उन्हें फिर से ऐसी जीवनसंगिनी न मिले.
अपनी पत्नियों से नाखुश कुछ पुरुषों ने अपनी शिकायतें रखने के लिए कुछ साल पहले औरंगाबाद में ‘पत्नी पीड़ित’ आश्रम बनाया था. उन्होंने सोमवार को यहां प्रदर्शन किया. यह भी पढ़ें : डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने की तैयारी में मोदी सरकार, कांग्रेस बोली- 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
आश्रम के संस्थापक भारत फुलारे ने ‘वट पूर्णिमा’ के अवसर पर मंगलवार ‘पीटीआई-’ से कहा कि महिलाएं केले के पेड़ की पूजा करती है और खुशहाल वैवाहिक जीवन तथा सात जन्मों के लिए यही पति मिलने की प्रार्थना करती हैं.