देश की खबरें | महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी को सम्मानित किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, तीन जनवरी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को रेलवे पुलिस के कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार निकम को सम्मानित किया। निकम ने दहिसर स्टेशन पर 60 वर्षीय एक यात्री को एक लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बचाया था।

यह घटना शुक्रवार की है जब निकम ने अपनी तत्परता दिखाते हुए झटपट यात्री गणपत सोलंकी को प्लेटफॉर्म के किनारे से हटाया था। सोलंकी बिना देखे लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए पटरियों पर कूद गए थे, जबकि उनके पीछे दूसरी ट्रेन आ रही थी।

निकम ने यात्री को बचाने के बाद उसे थप्पड़ मारा। इस पर देशमुख ने सम्मान समारोह में कांस्टेबल से कहा "आपको केवल एक के बजाय और थप्पड़ मारना चाहिए था। हर कोई घर जाने की जल्दी में है।"

इस बीच, निकम ने कहा कि यात्री उलझन में था और उन्होंने उसे सुरक्षित रूप से खींच लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तो बस अपना कर्तव्य निभाया है।’’

मंत्री और निकम दोनों ने लोगों से किसी भी परिस्थिति में पटरियों को पार नहीं करने की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)