महाराष्ट्र सरकार ने बारिश से प्रभावित किसानों की मदद लिए 2,297 करोड़ रुपये जारी किए
किसान (Photo Credits: Twitter)

नागपुर, 10 नवंबर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेतीवार (Vijay Vadetivaar) ने कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra)  सरकार ने इस साल भारी बारिश के कारण अपनी फसल गंवाने वाले किसानों के बीच दिवाली से पहले वितरित करने के लिए राहत निधि की पहली खेप के रूप में 2,297 करोड़ रुपये सोमवार को जारी किए. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाडेतीवार ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का निर्णय लिया था.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र : खडसे के भाजपा छोड़ने के बाद उनकी बहू ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार के बाद 4,700 करोड़ रुपये की दूसरी खेप जारी की जाएगी.