देश की खबरें | महाराष्ट्र सरकार ने ‘मंत्रालय’ को पिंजरा बना दिया है: कांग्रेस नेता वडेट्टीवार

मुंबई, 27 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार पर आगंतुकों के विरोध प्रदर्शन और आत्महत्या के प्रयास की घटनाओं को रोकने के लिए परिसर में खुले स्थानों पर स्टील का जाल लगाने की अपनी योजना के जरिये यहां ‘मंत्रालय’ को ‘‘पिंजरे’’ में बदलने की कोशिश करने का बुधवार को आरोप लगाया।

‘मंत्रालय’ दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार का प्रशासनिक मुख्यालय है।

महाराष्ट्र सरकार ने ‘मंत्रालय’ आने वाले लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए रंग-कोड प्रणाली और ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’ (आरएफआईडी) पास और मुलाकात के लिए ‘प्री-बुक टाइम स्लॉट’ जारी करने का निर्णय लिया।

महाराष्ट्र गृह विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार, ‘मंत्रालय’ आने वाले लोगों को उनके प्रवेश पास में उल्लिखित विभागों या मंजिलों के अलावा अन्य विभागों या मंजिलों में घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘यह ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार मूल रूप से सत्ता हथियाने के लिए बनाया गया एक सर्कस है और इसने ‘मंत्रालय’ को पिंजरे में बदल दिया है। कांग्रेस ने इतने वर्षों तक राज्य में शासन किया, लेकिन उसे कभी भी सचिवालय भवन में स्टील का जाल लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।’’

इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘2014-19 की अवधि के दौरान, जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में थी, (सचिवालय में) एक क्षैतिज जाल लगाया गया था।’’

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘‘यह तीन दलों की सरकार पार्टियों को तोड़कर बनाई गई है और अब स्टील जाल के माध्यम से एक पिंजरा लगाया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग अपने काम के लिए ‘मंत्रालय’ जाते हैं क्योंकि स्थानीय स्तर के अधिकारी उनकी जरूरतों को पूरा करने में विफल रहते हैं। इस सरकार के तहत, ‘मंत्रालय’ बिचौलियों के प्रति उदार है लेकिन आम आदमी को परेशान कर रहा है।’’

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ‘मंत्रालय’ में आगंतुकों की औसत संख्या 3,500 है और कैबिनेट बैठक के दिन यह 5,000 तक पहुंच जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)