मुंबई, 10 अक्टूबर : महाराष्ट्र सरकार ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य में एक दिवसीय शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने यह जानकारी दी. टाटा समूह को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध समूह में बदलने का श्रेय रतन टाटा को जाता है. उनका बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हवाले से एक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय झंडा 10 अक्टूबर को शोक के प्रतीक के रूप में आधा झुका रहेगा. बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. यह भी पढ़ें : `Ratan Tata Images Download: रतन टाटा की यादगार तस्वीरों में देखें उनकी महानता की झलक, श्रद्धांजलि देने के लिए डाउनलोड करें Photos
टाटा का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक दक्षिण मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज दिन में मुंबई के वर्ली इलाके में किया जाएगा.